मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुध नगर विद्यानगर दादरी स्थित सेंट हुड की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने सीयूसीएआई की उपाध्यक्ष व संयोजिका शशि भदौरिया के नेतृत्व में भारतीय शैक्षणिक संस्थानों के 11 सदस्य टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक व्यवहारिक सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन कारा गाडा क्षेत्र में यूनेस्को के लिए कजाकिस्तान "नेशनल फेडरेशन ऑफ क्लब" के क्षेत्रीय ब्रंच के निदेशक के निमंत्रण पर पर श्रीमती डॉ आशा शर्मा ने प्रधानाध्यापकों , निदेशको और स्कूल प्रशासको सहित एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भाग लेने के लिए अपने सप्ताह भर के प्रवास पर 16 मई 2023 को कजाकिस्तान का दौरा किया । यूनेस्को के लिए कारागाडा "चिल्ड्रन म्यूजिक स्कूल" नंबर 2 क्लब की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्तमान संगीत विद्यालय इतिहास, "सिद्धांत अभ्यास" विषय पर अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक व्यवहारिक सम्मेलन में नई दिल्ली के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का मेजबानो द्वारा अस्थाना के हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।जहां से सभी सदस्यों को कारागंडा ले जाया गया। जहां सभी सदस्यों ने 17 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और व्यवहारिक सम्मेलन में भाग लिया। डॉ आशा शर्मा ने बताया कि मिस शिनार "सेक्रेटरी जनरल ऑफ द फेडरेशन ऑफ़ यूनेस्को क्लब" कजाकिस्तान की मेजबानी के दौरान भारत एवं कजाकिस्तान के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा हुई। इस प्रतिनिधिमंडल में दीप्ती, आशीष कुमार ,अदिति बासु राय, गुंजन अत्रि ,निधि गुलाटी, रूबी चंदेल, जागृति राठी, राधा शर्मा ,गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे। डॉ आशा शर्मा एवं भारतीय प्रति मंडल के सभी सदस्यों ने ,"कोक टोबे पाक॔" ," स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ",मेडियो सेंट्रल मस्जिद और अल्मा अता के ग्रीन मार्केट ,एसेशन कैथेडल, पैनफिलोव गार्डसमेन ,कजाकिस्तान गणराज्य के सेंट्रल स्टेट म्यूजियम भी दौरा किया।
0 टिप्पणियाँ