गौतम बुद्ध नगर मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए स्कूल मेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग के चिकित्सा मनोवैज्ञानिकों की एक २० सदस्यों की टीम ने स्कूल पहुंच कर सभी बच्चों से संपर्क किया एवम उनका मनोविज्ञानिक परीक्षण किया गया। मनोवैज्ञानिक परीक्षण के अनुसार आवश्यकता अनुसार बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मूल्यांकन के बाद सभी बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार अलग अलग समूहों में बांटकर उनकी समस्याओं की निदान के लिए मनोवैज्ञानिक उपचार दिए गए। कुछ बच्चों को काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई जबकि कुछ बच्चों को कॉग्निटिव रिट्रेनिंग दी गई। बहुत सारे बच्चे जिनको एकेडमिक एंजाइटी की समस्या थी उनको मनोवैज्ञानिक मदद पहुंचा के उनकी एंजाइटी को कम किया गया। बच्चे अपनी पढ़ाई को बेहतर कर सके इसके लिए उनको ग्रेडेड तकनीक, रिलैक्सेशन ट्रेनिंग एंड साईकोएजुकेशन दिया गया की वो कैसे अपनी पढ़ाई को बेहतर कर सकते हैं। ऐसे बच्चे जिनको किसी तरह की इमोशनल प्रॉब्लम थी उनको काउंसलिंग एवम मनोचिकित्सा के माध्यम से लाभ पहुंचाया गया। स्कूल में एक सेक्शन स्पेशल नीड्स के बच्चों का है जिसमे बोहोत सारे न्यूरोडेवलअपमेंटल डिसेबिलिटीज के बच्चों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रेनिंग देने की कोशिश की गई। कैंप को लेकर के बच्चों में काफी उत्साह का माहोल देखा गया। सभी छात्र छात्राएं एवम शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ के प्रति जागरुक किया गया और स्कूल के सभी शिक्षकों को अलग से इस बात के लिए प्रशिक्षण दिया गया की वो बच्चों के मानासिक एवम व्यवहारिक समस्याओं की पहचान कर सकें एवम त्वरित गति से उसका निराकरण किया जा सके। जीबीयू की टीम ने ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य, मिस अदिति बसु को धन्यवाद किया की उन्होंने यह अवसर प्रदान किया की बच्चों को एक मनोवैज्ञानिक मदद पहुंचाई जा सके। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए पी सिंह ने स्कूल की डीन, प्रोफेसर बंदना पांडे एवम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आर के सिन्हा का आभार प्रकट किया। टीम में मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए पी सिंह, मिस अदिति नागर, विजेयता चौहान, तनुश्री गोस्वास्मी, प्रज्ञा सिंह, शुभ गुलाटी, तनु मित्तल, वसुंधरा, हर्षिता, अन्निका, वंशिका, आस्था, संचिता, मेघा, दिव्यांशी, राजवी, उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ