-->

श्रमिक दिवस के अवसर पर विद्यालय में श्रमदान जागरूकता व राशन वितरण


 



   
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा श्रमिक दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है। यह दिन समस्त दुनिया में मजदूरों के अधिकारों को सुरक्षित रखने और उन्हें सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर हमारे विद्यालय में भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय में छात्राओं को श्रमिकों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष भाषण और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसके अलावा श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं और उनके अधिकारों के बारे में भी बताया गया।छात्राओं ने एक लघु नाटिका के माध्यम से मजदूरों की भूमिका और महत्व के बारे में सभी को बताया ।श्रमिक दिवस के उत्सव के दौरान शिक्षिकाओं ने मिलकर विद्यालय के  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को  राशन वितरण भी किया। गरीब परिवारों के लिए चावल, दाल, आटा, तेल, चीनी आदि राशन सामग्री वितरित की। प्रभारी उपप्रधानाचार्या प्रीति फोगाट ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक हमारे समाज की आधारशिला हैं हमें उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ