मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध
गौतम बुध नगर भारतीय किसान यूनियन अजगर के नेतृत्व में सालारपुर अंडरपास के नीचे जारी अनिश्चितकालीन धरने के 17वें दिन किसानों ने बैठक कर निर्णय लिया कि आगामी 4 जून को यमुना प्राधिकरण के विरुद्ध जन जागरण हेतु बाइक रैली निकाली जाएगी। जो धरना स्थल से शुरू होकर सभी गांव में होते हुए धरना स्थल पर ही समाप्त होगी।संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ़ ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरने को मजबूती देने के लिए बाइक रैली के माध्यम से गांव गांव जाकर किसानों को एकजुट कर आने वाले समय में प्राधिकरण को घेरने के लिए नई रूपरेखा बनाएंगे।वहीं नीरज सरपंच ने बताया कि किसानों को धरना देते हुए 17 दिन हो गए हैं लेकिन शासन और प्रशासन के लोगों को किसानों की कोई फिक्र नहीं है। इसलिए जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा यह धरना जारी रहेगा।
इस दौरान हरवीर नागर, नीरज सरपंच नवादा, नेपाल मास्टर प्रभु प्रधान सुखपाल नागर रजपाल भगत जी राजेंद्र अट्टा, सतन खटाना, बाबू खान जगत नागर सहित अनेकों किसान उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ