-->

महिला शक्ति सामाजिक समिति ने 300 महिलाओं व लड़कियों को फिल्म द केरला स्टोरी दिखाई



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर एक एजेंडे के तहत हमारे बच्चों बच्चियों की जिंदगियों से खेलकर उन्हें आतंकवादी एवं धार्मिक उन्माद में ढकेल कर देश और परिवारो को बर्बाद करने का एक व्यापक षड्यंत्र चल रहा है जिसे हमारे कम उम्र बच्चे नहीं समझ पाते और झूठे अपनेपन‌ में फंसकर जिंदगी गंवा देते हैं या घुट-घुट कर जीते हैं जिसे बच्चों को समझना होगा और परिवार से बड़ा कोई हितैषी नहीं है उनसे हर बात शेयर करें सलाह लें । साथ ही माता पिता को भी अपने बच्चों को समझे और उनसे मित्र जैसा व्यवहार करे जिससे वो खुल कर आप से बात कर सके ।इसी विषय पर एक बहुत अच्छी शिक्षा प्रद फिल्म “*द केरला स्टोरी *“ दिखाने के लिए महिला शक्ति सामाजिक समिति  के साथ काफी संख्या में ( लगभग 300 )लड़कियों और महिलाओं ने आज बीटा 2 ओमेक्स मॉल में *गौरा ट्रैवेल्स के सीईओ श्रीमान लकी गुप्ता  * द्वारा 11:00 Am का शो दिखाया गया उन्होंने सभी के लिए स्नैक्स की भी व्यवस्था की ।इसके लिए हम सभी उनको तहें दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ