पांच सौ साल पुराना श्री 1008 चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर हुसैनपुर कला से जर्जर हालत के चलते बुढ़ाना में होगा स्थांतरित


राशिद मलिक ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर बुढ़ाना जैसा की आपको विदित ही है पुण्योदय से बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ने नूतन भव्य वेदी का निर्माण किया गया है इस वेदिका में ग्राम हुसैनपुर कला के चंद्रप्रभ जिनालय पसमोसरण को स्थापित कर नित्यप्रति  जिनार्चना होगी ग्राम हुसैनपुर कला से जैन समाज बुढ़ाना दिल्ली गाजियाबाद आदि स्थानों पर चली गई है जिन मंदिर अत्यधिक जीर्णशीर्ण होने के कारण समोशरण की सुरक्षा नहीं हो पा रही थी समाज मुनिराजों एवं विद्वानों के निर्देशानुसार निर्णय लिया गया कि मंदिर के समोसारण को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बुढाना में शामिल किया जाए प्रधान पति हुसैनपुर कला सरवर खान ने बताया कि जैन समाज का कोई भी परिवार अब हुसैनपुर कला में नहीं रहता इसीलिए पूजा-पाठ ना होने के कारण और मंदिर की हालत जर्जर होने के कारण  स्थानांतरित किया जा रहा है । कुछ लोगों के द्वारा मुस्लिम आबादी बढ़ने के कारण जैन समाज के लोग ग्राम छोड़कर जा रहे है  ऐसा कुछ नही है आज भी जैन समाज ने इस बात का खण्डन किया है के ये सब अफवाह है यहां से कोई पलायन नही हुआ और सर्व समाज में आज भी और आगे भी प्यार बना रहेगा । मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगो का कहना है के हमारे पूर्वज एक जगह रहते आए है और हमको वो दौर याद आता है जिस वक्त मिलजुलकर एक गांव में रहते थे और आज भी अगर जैन समाज की बात 10 आदमियों में होने लगे तो घंटो का पता नही लग पाता के कब बीत गया इतना प्यार हमारा उनके साथ था मुस्लिम समाज का कहना है के हमने हमेशा मंदिर की देखभाल की है और आज भी देखभाल करने को तयार है लेकिन कोई पूजा पाठ करने नही आता क्योंकि सभी परिवार अपने बिजनेस और नोकरी देश विदेश में करने लगे शनिवार 20 मई 2023 से बृहस्पतिवार 25 मई 2023 तक उपरोक्त कार्यक्रमों के अनुसार हुसैनपुर कला से बुढ़ाना में निर्मित नवीन वेदिका में भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्वक प्रभावना के साथ स्थापित किया जा रहा है विश्व विख्यात प्रतिष्ठा चार्य जयकुमार जैन टीकमगढ़ मध्य प्रदेश व प्रतिष्ठा चार्य डॉक्टर श्रीधंस कुमार जैन (विद्वान) सर्वश्री पर्वतेश जैन अशोक जैन सम्यक जैन नमन जैन रमेश जैन मुकेश जैन दिनेश जैन अभिषेक जैन विशाल जैन विनोद जैन नवीन जैन विपिन जैन राजकुमार जैन नितिन जैन पंकज जैन, अप्पू जैन,प्रवेश जैन नीरज,विनोद महेश जैन,दिनेश जैन आदि लोग मोजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ