-->

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 100वें महाएपिसोड का भव्य आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम हुआ

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 100वें महाएपिसोड का भव्य आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम सैक्टर-21ए में किया गया। जिसमें सात हजार से अधिक की संख्या में शहरवासी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, किसान, छात्र-छात्राए, श्रमिक, उद्योगपति, व्यापारी, महिलायें, डाक्टर, वकील, खिलाड़ी, आर.डब्ल्यू.ए. पदाधिकारी, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेष शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी, पदमश्री एवं पद्म भूषण अवार्डी राम सुतार एवं पार्टी के कार्यकर्ता सहित समाज के हर वर्ग के श्रोताओं ने मा. प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम को लोकसभा नोएडा गौतमबुद्धनगर में ध्यान से सुना। ‘‘मन की बात’’ का कार्यक्रम 3 अक्टूबर, 2014 विजयादशमी के दिन शुरू हुआ था जिस दिन बुराई पर अच्छाई की विजय होती है। ‘मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का, सकारात्मकता का, एक अनोखा पर्व बन गया है। मन की बात के सहारे मैं आपके परिवारो के साथ समय समय पर जुड़ता रहता हूँ। मेरे लिए ‘मन की बात’ ये एक कार्यक्रम नहीं है, मेरे लिए एक आस्था, पूजा, व्रत है। जैसे लोग, ईश्वर की पूजा करने जाते हैं, तो, प्रसाद की थाल लाते हैं। मेरे लिए ‘मन की बात’ ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है। ‘मन की बात’ मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है। मा. प्रधानमंत्री जी ने सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मन की बात के माध्यम से पहुंचाने का काम किया। हमारे प्रधानमंत्री जी का है देश के 140 करोड लोगों से वह भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं। उन्हें महसूस होता है कि हम अपने संरक्षक से बात कर रहे हैं, अभिभावक से बात कर रहे हैं, वो अभिभावक जिसने कोरोना काल के कठिन समय में भी 85 करोड़ देशवासियों को अन्न, भोजन उपलब्ध कराया उससे बात कर रहे हैं उनका विश्वास है कि संकट के किसी भी काल में हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारा प्रधानमंत्री हमारे साथ है। जिनके उदबोधन को सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। वही प्रधानमंत्री जी को हर तबके से जुड़ने के लिए शुक्रिया अदा भी किया।
मन की बात कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, शशि मोहन गर्ग, विपिन मल्हन, डा. बी एस चौहान, ललित ठुकराल, सुशील अग्रवाल, प्रेम प्रकाश बक्शी, योगेन्द्र चौधरी, हरीश चन्द भाटी, विनोद शर्मा, नीरज शर्मा, केशव गंगल, सुखदेव शर्मा, डा. वी.के. गुप्ता, महेश सक्सेना, प्रो. लल्लन प्रसाद, आर.के. चतुर्वेदी, शान सागर, राजीव गर्ग, मित्रा शर्मा, पी.के. अग्रवाल, लोकेश कश्यप, गोपाल गौड, अशोक मिश्रा मंडल अध्यक्ष, उमेश त्यागी, गणेश जाटव महामंत्री, ओमवीर अवाना अध्यक्ष किसान मोर्चा, एहसान खान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, सरफराज अली, राजेश्वरी त्यागराजन, विमला बाथम, ज्योति श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण, आदित्य घिडियाल, विकास जैन, अशोक श्रीवास्तव, डिम्पल आनन्द, संजय बाली, अल्पेश गर्ग, पूनम सिंह, सरदार भूपेन्द्र सिंह, सत्यनारायण गोयल, कुशलपाल चौधरी, मनीष शर्मा, गिरीश कोटनाला, हरीश वर्मा समेत काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ