ग्रेटर नोएडा। स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) में NSS-जीबीयू की टीम ने ICARE, नेत्र अस्पताल नोएडा के साथ मिल कर मुफ्त आँखों की जांच शिविर लगवाया। इस आयोजन का नेशनल सर्विस स्कीम एक कदम था। ICARE एक तृतीयक नेत्र देखभाल संस्थान है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), भारत में उन्नत नैदानिक देखभाल प्रदान करता है।
जीबीयू कैंपस में पहली बार इस तरह का कैंप लगवाने का आयोजन किया गया। जीबीयू के माननीय कुलपति, प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने ईस फ्री आई-चेक कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने शिविर में अपनी आँखों की जाँच भी करवाईं। इस कैंप में करीब 220 छात्र, फैकल्टी, स्टाफ और उनके परिवार के लोगो ने अपनी आंखों की जांच करवायी। नेत्र विशेषज्ञों ने नवीनतम उपकरणों से टेस्टिंग की और सबको अच्छे से उनकी आंखों की स्थिति को लेकर सलाह दी और संबंधित दवाओं का भी सुझाव दिया।
पूरे कैंप का सुचारू संचालन डॉ. जेपी मुयाल, समन्वयक, NSS ने किया। कैंप में NSS के कार्यक्रम अधिकारी जैसे डॉ. प्रियंका गोयल, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. प्रकाश दिलारे, डॉ. सिद्दारामू, और डॉ. अजय कंसल ने भी बढ़ चढ़ कर मदद की. NSS टीम ने डीन, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, एचओडी (बायोटेक्नोलॉजी), डॉ. नागेंद्र सिंह और पीआरओ, डॉ. अरविंद कुमार सिंह को सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया। डॉ. मुयाल ने छात्रों (शशांक सिंह, अभय श्रीवास्तव, प्रशांत तिवारी और हिमांशु सिंह), अशोक गुप्ता और ICARE टीम को इस मुफ्त आँखों की जांच शिविर में उपस्थित होने और इस आयोजन के लिए सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। कुलपति, डीन एकेडमिक्स, प्रोफ़ेसर मलकानिया, डीन स्टूडेंट अफेयर, डॉ. मनमोहन सिसोदिया, रजिस्ट्रार, डॉ. विश्वास त्रिपाठी और डीन, स्कूल ऑफ लॉ, डॉ. के.के द्विवेदी ने कैंप को सफल होने पर सबको बधाई और धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ