-->

ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सय्यद राबे हसन नदवी के इंतकाल पर जमीयत ने शोक व्यक्त कर दुःख का इज़हार किया हे l


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स सवाददता मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर बुढ़ाना देश के प्रमुख विद्वान नदवातुल उलमा लखनऊ के प्रमुख ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सय्यद राबे हसन नदवी के इंतकाल से मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर देखी गयी है l मौलाना के निधन पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के पदाधिकारियों ने प्शोक व्यक्त किया हे l शोक व्यक्त करते हुये जमीयत उलमा-ए-हिन्द जिला मुज़फ्फरनगर के कार्यवाहक जिला महासचिव मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा मौलाना राबे हसनी नदवी एक भारतीय इस्लामिक विद्वान थे, जो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और  लखनऊ स्थित- धार्मिक शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र- नदवतुल उलेमा के प्रमुख थे. वे मुस्लिम वर्ल्ड लीग के संस्थापक सदस्य आलमी रबिता अदब-ए-इस्लामी, रियाद (केएसए) के उपाध्यक्ष भी रहे l मौ0आसिफ कुरैशी ने बताया की दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों में मौलाना नदवी का भी नाम शामिल था l मौलाना इमरान हुसैनपुरी एवं जमीयत उलमा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष 
हाफ़िज़ शेरदीन व् नगर महासचिव हाफ़िज़ तहसीन ने कहा की मौलाना नदवी के इंतकाल से बहुत दुःख हुआ है l उन्होंने कहा की मौलाना ने धर्म देश तथा समाज की शानदार सेवा की है l जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने मौलाना के इंतकाल पर दुआ-ए-मग़फ़िरत की है l शोक व्यक्त करने वालो में विशेष रूप से हाजी शराफत,इक़बाल राणा,इसरार कुरैशी,नवेद फरीदी,कोसर अली राणा,जमशेद आलम,इस्लाम सैफी,मौ0आरिफ,शाहिद कुरैशी,मुफ़्ती यामीन,कारी नदीम आदि ने संयुक्त रूप से गहरे रंजो गम का इज़हार करते हुये दुआ-ए-मग़फ़िरत की l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ