-->

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय थिएटर Dance and Drama कार्यशाला का आयोजन किया गया।




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी विद्युत नगर में दो दिवसीय थिएटर (Dance and Drama) कार्यशाला का आयोजन किया गया। थिएटर मानवीय भावनाओं को प्रकट करने का सबसे अच्छा साधन है। वर्तमान जीवन-शैली में संगीत, नृत्य, अभिनय के द्वारा विद्यार्थी तनाव को दूर कर पाने में सक्षम होते हैं, इसलिए सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी थिएटर तथा मीडिया को एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में स्वीकार किया गया है। दिनांक 12 तथा 13 अप्रैल 2023 को विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की स्रोत कर्ता विद्यालय की ही पुरानी विद्यार्थीनी शुभांगी गोयल थीं। शुभांगी गोयल ‘सृजन फाउंडेशन फॉर आर्ट्स’ संस्था की संस्थापक हैं तथा उन्होंने अपनी कार्यशाला में विद्यार्थियों को विजुअल तथा परफॉर्मिंग आर्ट्स के बारे में जानकारी देकर अभिनय के प्रति उनका ज्ञान वर्धन किया।कार्यशाला के आरंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उनके उत्साह की प्रशंसा की। इसके पश्चात शुभांगी गोयल ने विभिन्न प्रकार की छोटी-छोटी गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने अपनी इस कार्यशाला के माध्यम से बताया कि नृत्य और मंचन कला के माध्यम से किस प्रकार विद्यार्थी अपनी क्रियात्मक एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को आत्मविश्वास से प्रस्तुत कर सकता है।  विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला का भरपूर आनंद उठाया। 
 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ