-->

रोहिणी में स्ट्रीट लाइट न होने से चोर बेखौफ,सुरक्षा के लिए लगा CCTV तक चुराया



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स
दिल्ली देश की राजधानी में रोहिणी सेक्टर 30 सीटू पॉकेट में रात में घनघोर अंधेरा रहता है lनशेड़ी एवं अन्य अपराधी तत्व सेक्टर में घूमते रहते हैं lभारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि उनका यहां मकान है l सेक्टर के अंदर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है l यहां अक्सर चोरियां एवं अन्य क्राइम होती रहती है l उनके यहां भी चोरी हुई l चोरों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि वह चोरी के साथ साथ CCTV कैमरे तक उड़ा ले गए l पानी की मोटर बाथरूम फिटिंग, किचन फिटिंग, पानी की टंकी, घरेलू गैस सिलेंडर आदि की चोरी आम बात हो गई है lसीसीटीवी कैमरा सुरक्षा के लिए लगाया जाता है,उसको भी चोर उड़ा ले जाते हैं lइलाके की पुलिस इन चोरों को पकड़ नहीं पा रहे जिसके कारण अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा l सेक्टर 30 में पुलिस की कोई पिकेट नहीं है और पेट्रोलिंग भी कम होता है l इस कारण से अपराधियों के हौसले बुलंद है l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ