गाजियाबाद। स्वैच्छिक संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल समाज हित व समाज कल्याण के लिए अपनी सजग भूमिका निभाती रहती है। इसी श्रृंखला में एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल व एस्क्लेपियस वेलनेस द्वारा संयुक्त रुप से हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प नासिरपुर मिलन बैंक्वेट के पास लगाया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा, राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग ने कैम्प पहुँच कर गाजियाबाद टीम व उपस्थित सभी मेडिकल स्टाफ की हौसलाअफजाई की। डॉ शर्मा ने ब्लड प्रेशर चेक करवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला निदेशक रिहाना अलवी, जिला मीडिया इंचार्ज अनुभव मिश्रा, जिला मुख्य इंचार्ज ज्योति मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ व बबीता यादव महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। कैम्प से करीब 70 लोग लाभान्वित हुए। अंत में जिला टीम ने उपस्थित मेडिकल स्टाफ का अभिवादन किया व उनके समय के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर जयशंकर, सुरेंद्र कुशवाहा, बृजेश, सतवीर, दिनेश, रवि व एसीआईसी गाजियाबाद टीम उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ