गौतम बुद्ध नगर जिम्स में क्षय रोग उन्मूलन कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता, डा0 सूर्यकांत, जोनल हैड, चैयरमैन, स्टेट टॉस्क फोर्स, टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम, वाइस चैयरमैन डा0 अनुराग श्रीवास्तव, वाइस चैयरमैन, स्टेट टॉस्क फोर्स, टी0बी0 उन्मूलन, जिला क्षय अधिकारी डा0 शिरीष जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक, टी0बी0 चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डा0 रश्मि उपाध्याय ने टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की और कार्यक्रम को प्रभावी बनाये जाने की रणनीति बनाई गयी। साथ ही डा सूयकांत द्वारा संकाय सदस्यों तथा स्टॉफ को उन्मूलन कार्यक्रय के तहत जागरूक किया उसके पश्चात निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता एवं डा0 सूर्यकांत द्वारा संस्थान में स्थापित स्लीप लैब का उदघाटन किया गया। जिम्स के संकाय सदस्यों ने टीबी मरीजों के लिए निक्षय मित्र के रूप में कार्य किये जाने का रूचि व्यक्त की। बैठक के उपरान्त स्टेट टॉस्क फोर्स चैयनमैन व डी.टी.ओ. द्वारा संस्थान में टी.बी. संक्रमितों को पोषण किट वितरित की गयी। कार्यक्रम के अन्त में डा0 रम्भा पाठक ने सभी अतिथियों व लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी संकाय सदस्य व नर्सिंग स्टॉफ के साथ मेडिकल व नर्सिंग के छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे। डा0 सूर्यकांत, जोनल हैड, चैयरमैन, स्टेट टॉस्क फोर्स, टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम, वाइस चैयरमैन डा0 अनुराग श्रीवास्तव, वाइस चैयरमैन, स्टेट टॉस्क फोर्स, टी0बी0 उन्मूलन द्वारा शारदा मेडिकल कॉलेज व निम्स मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया और व्याख्यान दिया गया। साथ ही संस्थानों को टी0बी0 मरीजों के सहयोग के लिए निक्षय मित्र बनाये जाने के अभियान में तेजी लाये जाने का अनुरोध किया गया एवं जनजागरूकता बढाने जाने हेतु अतिरिक्त प्रयास किये जाने का सुझाव दिया गया।
0 टिप्पणियाँ