-->

हाईटेक सिटी (वेव-सिटी) बिल्डर्स गाजियाबाद बना दुजाना ग्राम वासियों के लिए अभिसाप!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
दादरी/गाजियाबाद। हाईटेक सिटी (वेव-सिटी) बिल्डर्स गाजियाबाद बना दुजाना ग्राम वासियों के लिए अभिसाप। किसानों की कौड़ियों के भाव जमीन लेकर बडे भ्रष्टाचार करने की बिल्डर्स कर रहा है तैयारी ! सन् 2003 में लगभग 20 वर्षों से ग्राम दुजाना एवं आस पास गांवों में हाईटेक सिटी वेव-सिटी बिल्डर्स सोने जैसी क्रषि भूमि को कौड़ियों के भाव से किसानों को प्रताड़ित कर खरीद रहा है। बिल्डर्स ने 2003 में किसानों से क्रषि भूमि 350 रूपये प्रति वर्ग गज के रेट से खरीद कर वर्तमान में 50 हजार रुपए से 80 हजार रुपए प्रति वर्ग गज बेच रहा है। अगर पिछले कुछ वर्षों से देखा जाए तो उक्त बिल्डर्स ने दुजाना गांव में कौड़ियों के भाव जमीन लेकर बहुत बड़ा लेंड बैंक बना चूका है। वर्तमान में दुजाना गांव को छोड़कर आसपास एरिया के प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं लेकिन दुजाना गांव का दुर्भाग्य है की हाईटेक सिटी वेव-सिटी जैसे बिल्डर मनमानी के चलते किसान अन्य किसी बिल्डर्स को जमीन नहीं बेचा सकता।
दुजाना गांव की जमीन पर लेआउट प्लान के एप्रूवल का बहाना बनाकर सरकार एवं ग्रामीणों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अन्य कोई बिल्डर्स के लाईसेंस ने होने के कारण हाईटेक सिटी वेव-सिटी बिल्डर्स किसानों का लगातार शोषण कर रहा है।ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट अध्यक्ष जन-आंदोलन, मास्टर ब्रह्मसिंह नागर, महाराज सिंह नागर बाबा, देशराज नागर, सुखबीर नागर एडवोकेट किसानों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी के माध्यम से प्रदेश के मुखिया यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि हाईटेक सिटी वेव-सिटी गाजियाबाद बिल्डर्स का बिल्डर्स बायलाज की पोलिसीयों का पालन ने करने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट या रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए एवं गांव दुजाना में क्रॉसिंग गाजियाबाद की तर्ज पर अन्य बिल्डर्सो को भी कार्य करने के लिए लाइसेंस दिया जाए।
बची जमीन पर किसान नहीं कर सकते खेती
जो जमीन हाईटेक सिटी वेव-सिटी बिल्डर्स ने ले रखी है उस जमीन को आवारा पशु घुमते है बाकी जमीन पर हुई खेती को भी आवारा  पशु नुकसान करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ