ग्रेटर नोएडा। दिनाँक 24/04/23 को नोएडा पावर कम्पनी व फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में फेडरेशन द्वारा 7 बिंदुओं को एन०पी०सी०एल के समक्ष उठाया गया, 1.बिदूं मे विधुत दरों में कोई वृद्धि न कि जाए क्योकि एन०सी०आर०में ग्रेटर नोएडा के निवासी सबसे ज्यादा महंगी बिजली खरीद रहे है।
2. विद्युत कनेक्शन को काटने से पहले एन०पी०सी०एल के कर्मचारी मकान मालिक को फोन व बैल बजाकर सूचित करें।
3.भूखंड ट्रांसफर के समय ही बिधुत उपभोक्ता यानि आवंटी के समस्त अधिकार क्रेता को ट्रांसफर हो जाए।
4.एडिशनल सिक्योरटी रिक्वेस्ट की धनराशि को क़िस्त में लिया जाए 5.बिजली के जितने बॉक्स खुले है उन्हें त्वरित बंद किया जाए व जो बॉक्स गलत जगह लगे है उनको शिफ्ट किया जाए।
6.मकानों पर जो बिजली चोरी के मुकदमे होते है आम व्यक्ति को भूखंड खरीदते वक्त पता नही चलते बिजली कनेक्शन के वक्त वो सामने आते है इसलिए इसकी सूचना टोल फ्री नंबर पर दी जाए।
7 .आर०डब्ल्यू०ऐज़ के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए व उनका निराकरण किया जाए।एन०पी०सी०एल की तरफ से सुबोध त्यागी व श्री मनोज झा द्वारा समस्याए सुनी गयीं व निराकरण का आश्वासन दिया गया। मौके पर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक कुमार भाटी, जितेंद्र भाटी, देवराज नागर, सुभाष भाटी, अजब सिंह भाटी, आलोक नागर, मनीष भाटी, मनिंदर आर्य, सतीश भाटी, मुकेश कर्दम, गोपाल पांडेय, ऋषिपाल सिंह, धीरज जिंदल, राहुल नम्बरदार, पंकज शर्मा, सुभाष चंद शर्मा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ