गौतम बुद्ध नगर कु० मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर , गौतमबुद्ध नगर में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत दिनांक 8 अप्रैल 2023 को प्राचार्या महोदया के निर्देशन में छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न कौशलों की जानकारी प्रदान करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० डा० दिव्यानाथ द्वारा किया गया।आत्मरक्षा प्रशिक्षण “नॉक आउट फाइट क्लब” के सदस्य श्री मनन दत्ता, श्री कौशल, श्री नागेंद्र द्वारा दिया गया। नॉकआउट फाइट क्लब भारत के शीर्ष मार्शल आर्ट चेन में से एक है जिसे पूर्व में भारत सरकार तथा उत्तर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा० सीमा देवी ने छात्राओं को फाइट क्लब के सदस्यों से परिचय करवाया तथा आत्म रक्षा कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में आत्म रक्षा प्रहार के चार स्तरों से परिचय करवाया गया तथा तदनुसार रक्षा रणनीति का अभ्यास करवाया गया। पाँच स्तरीय गेम प्लान तथा रक्षा नीति का भी अभ्यास करवाया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय की लगभग 150 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया एवं आत्मरक्षा क्रियाओं का अभ्यास किया। अंत में प्राचार्य ने छात्राओं को आशीर्वचन दिया तथा डा० सोनम शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य डा० रमाकान्ति, डा० नीलम यादव, डा० रंजना उपाध्याय ने छात्राओं को रक्षा गुर सीखने में सक्रिय रूप से सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ