-->

प्रचालन प्रबंधन में रुझान और नवाचार स्थिरता के लिए रणनीतियाँ" विषय पर एक दिवसीय विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग में बैच 2022 से 24 के छात्रों के लिए  "प्रचालन प्रबंधन में रुझान और नवाचार स्थिरता के लिए रणनीतियाँ" विषय पर एक दिवसीय  विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। हायर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा के प्लांट हेड अमित पाल कार्यशाला के मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने छात्रों को समकालीन प्लांट संचालन, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और उद्योग से संबंधित शर्तों का विवरण समझाया। उन्होंने न केवल हायर में कार्य करने के अपने अनुभव साझा किए बल्कि मॉडर्न बिजनेस ऑपरेशंस के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने छात्रों को विस्तार से बताया कि किसी भी व्यवसाय को भविष्य की अनिश्चितता के प्रभाव से कैसे बचाया जा सकता है। अन्य वक्ता ने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे पूर्वानुमान का उपयोग करके उत्पादन लक्ष्य कैसे निर्धारित किए जाते हैं और सतत व्यापार मॉडल के माध्यम से उन्हें लागू करने और प्राप्त करने के अनुभव साझा किए। उन्होंने खरीद प्रक्रिया के बारे में भी बताया और यह भी बताया कि इसे व्यावसायिक स्तरों पर कैसे अनुकूलित किया जाता है। पीजीडीएम की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने ऑपरेशंस डोमेन के लिए आवश्यक तत्वों और रोजगार कौशल पर प्रकाश डाला। जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ० पंकज अग्रवाल ने कहा कि विशेषज्ञ वार्ता के आयोजन से छात्रों की उद्यौगिक शिक्षा से जुडी समस्याओं और सवालों का निदान होता है और छात्रों को इस क्षेत्र में एक नई दिशा मिलती है। प्रोग्राम चेयर डॉ० आनंद राय ने अथितियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और डॉक्टर अर्पिता श्रीवास्तव एवं डॉक्टर अरविंद कुमार भट्ट ने स्मृति चिन्ह भेट किया। इस दौरान विभाग के सभी छात्र और अध्यापक गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ