मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
सब रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए दादरी नगर में प्रदर्शन करते हुए दादरी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ता गण।दादरी। बार० एसो0 दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष- महीपाल भाटी ने बताया कि जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर से प्रत्यावेदन आपत्ति विरुद्ध अधिसूचना दिनांक 26 मार्च 2024 लखनऊ स्टाम्प एंव रजिस्टेशन अनुभाग 1, संख्या 3/2023/42/94-1-2023-312 (83) / 2015 ओर से बार एसोसिएशन दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को दिनांक 28 मार्च 2023 लखनऊ उपरोक्त अधिसूचना के खिलाफ कानून एंव खिलाफ वाकात है।अनुसूचि जिला गौतमबुद्ध नगर के निबन्धन दादरी से अपवर्जित किये गये तथा नव सृजित निबन्धन उपजिला दादरी-2 में सम्मिलित राजस्व ग्रामो की सूची- ऐमनाबाद, चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी, रोजा याकूबपुर, रोजा जनानपुर, पतवाड़ी, बिसरख जलालपुर, शाहबेरी, हल्दौनी, जलपुरा, व सादुल्लापुर अनुसूचि-ख, जिला गौतमबुद्धनगर के निबन्धन उपजिला दादरी से अपवर्जित किये गये तथा नव सृजित निबन्धन उपजिला दादरी- 2 मे सम्मिलित किये गये राजस्व ग्रामों की सूची- खैरपुर गुर्जर, मिलक लच्छी, वैदपुरा, सैनी, जौनसमाना, भोला रावल, सुनपुरा, खेड़ा चौगानपुर, तुस्याना, चिपियाना बुजुर्ग, अच्छेजा, खेडी, खोदना खुर्द, भनौता, देवला, खोदना कलां, तिलपता करनवास, पाली, थापखेडा, गिरधरपुर सुनारसी, विशनूली, कचैडा वारसाबाद, तालाबपुर उर्फ हाथीपुर, दुरयाई, दुजाना, इस्लामाबाद कल्दा, शादीपुर छिड़ौली, इबादुल्लापुर उर्फ बादलपुर, मॉयचा फतेहपुर रामपुर, रिठौरी, रायपुर बांगर, घोडी बछेडा, जुनपत, सादोपुर, किरांचपुर उर्फ कैलाशपुर, रूपवास, पल्ला, दतावली, चमरावली बोडाकी, हजरतपुर, चमरावती रामगढ, अजायबपुर, समाउददीनपुर, कैमराला चकसैनपुर, विटहरा, कटहैरा, बील अकबरपुर, फूलपुर, आनन्दपुर, बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती,धूममानिकपुर, दादरी, बढ़पुरा, बम्बावड, महावद, कूडीखेडा, प्यावी ताजपुर, जैतपुर मौ० अनवरपुर, आकिलपुर जागीर, रसूलपुर डासना, इरादतपुर उर्फ राजतपुर, बिसाहडा, तमीलीपुर, पटौदी, नंगला किरानी, महीउद्दीनपुर उर्फ गोरखपुर, शाहपुर खुर्द, खटाना धीरखेडा, दादूपुर खटाना, सालारपुर कला, गुलावठी खुर्द, मुठियानी, औरंगाबाद, उपलारशी, चकसैनपुर उर्फ धनुवास, जारवा, छांयसा, दयानगर, छोलरा, सैंथली, खण्डेरा, मिलक खण्डेरा, नूरपुर, कोट, भोगपुर, नंगला नैनसुख, लुहारली, बसंतपुर बांगर, नंगला चमरू, युसुफपर चकहशाहवेरी, डाबरा, कूडीखेडा, रानौली लतीफपुर, आमका, छपरौला, ऊचा अमीपुर, कलौंदा, खंगौडा, चकसीदीपुर, चौना, जैतवारपुर, ततारपुर व सीदीपुर संलग्न तदानुसार 1 ता. 104 अधिसूचना दिनांक 28 मार्च 2023 प्राप्त नैट सूची संलग्न है। इस प्रकार सम्पूर्ण तहसील दादरी के ग्राम जिनकी संख्या 115 है, उन सभी ग्रामो को निबन्धन उपजिला दादरी से अपवर्जित करके नवसृजित निबन्धन उपजिला दादरी-2 में राजस्व ग्रामो को सम्मिलित कर दिया गया है, जो विधि विरुद्ध है।यह कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा बहुत से राजस्व ग्रामों की भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, उनमे बने सैक्टरों की रजिस्ट्री कहां होगी। कोई स्पष्ट अधिसूचना में स्थान नही दिया गया है। दादरी तहसील जिला गौतमबुद्ध नगर की सबसे पुरानी तहसील है, जिसमे सन 1976 में तहसील के साथ साथ उपनिबन्धन कार्यालय को भी दादरी में ही सृजित किया गया था। दादरी तहसील मे ही नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण भी शासन द्वारा बनाया गया उसके अन्तर्गत आने वाले सभी ग्रामों का निबन्धन कार्यालय नोएडा सै0 33 सृजित कर दिया गया है, जो कि पूर्व मे निबन्धन कार्यालय दादरी मे ही सम्मिलित थे। वर्तमान मे 03 रजिस्ट्रार के कार्यालय अलग-अलग एक ही बिल्डिंग मे सै0 33 मे स्थित है। इसी तरह सब रजिस्टार दादरी-2 को सब रजिस्टार दादरी प्रथम के कार्यालय / परिसर में ही बैठाया जाये। दादरी तहसील मे सब रजिस्टार कार्यालय का विभाजन पहले ही हो चुका है और अब उपरोक्त अधिसूचना 28 मार्च 2023 के द्वारा एक और विभाजन किया जा रहा है जिसमे सब रजिस्टार दादरी-2 को सब रजिस्टार परिसर दादरी मे न बैठाकर अन्यत्र सिटिंग की जा रही है। कहीं अन्यत्र सबरजिस्टार कार्यालय निर्मित कराने में धन की बर्बादी होगी और ना ही वहां जनता के लिए कोई मूलभूत सुविधा होगी, जैसे पार्किंग, पेय जल, शौचालय आदि-आदि मूलभूत सुविधाओं का अभाव होगा। स्टाम्प विक्रेताओ के नगद धन की कोई सुरक्षा नही होगी। तहसील परिसर दादरी मे सब रजिस्टार के 04 रजिस्टार बैठाने की व्यवस्था आसानी से हो सकती है। साथ ही साथ उपकोषागार दादरी का भवन वर्तमान मे खाली है, जिसमे चार बडे बडे हॉल, एंव लैट्रीन बाथरूम आदि सभी सुविधाओ से युक्त है। पीने के लिए आर0ओ0 का स्वच्छ जल तहसील परिसर मे उपलब्ध है। पुरूष व महिलाओ के लिए अलग अलग वाशरूम उपलब्ध है। गर्मी मे बैनामा करने व कराने वालो के लिए लगभग 50-60 कुर्सी सब रजिस्टार कार्यालय मे, व करीब 150 कुर्सी बार एसो0 दादरी के कार्यालय में उपलब्ध है, जिन पर वो आसानी से बैठ सके। साथ ही साथ सभी प्रकार की मूल सुविधाओ के अलावा मुख्य बाजार आदि भी उपलब्ध है। दादरी तहसील परिसर मे निबन्धन उपजिला दादरी-2 का कार्यालय स्थापित करने में शासन व प्रशासन को कोई परेशानी नही होगी। उपरोक्त से विवश होकर बार एसो० दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर पुर जोर विरोध प्रदर्शन कर रही है। स्टाम्प एंव रजिस्टेशन,उपरोक्त के सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश संख्या शासन 3/2023/42/94-1-2023-312 (83) / 2015 लखनऊ दिनांक 28 मार्च 2023 आज्ञा से लीना जौहरी प्रमुख सचिव यथा स्थिति खण्डित फरमाया जाये तथा सब रजिस्टार दादरी-2 को सब रजिस्टार दादरी के परिसर मे ही स्थापित किया जाये।
0 टिप्पणियाँ