गाजियाबाद। दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में एड-ऑन कोर्सेज का उदघाटन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान ने की। वही एड-ऑन कोर्सज की संचालिका डॉ रॉयल कॉलेज ऑफ़ गाजियावाद से आयी डॉ. हरितिमा दीक्षित ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। विधार्थियो को इन कोर्सेज के बढ़ते महत्व को समझते हुए कहा कि जीवन में इन विषयों के अध्ययन के माध्यम से ही हम वैल्यू ऐड कर सकते हैं। अपने आपको भविष्य के अवसरों के लिए तैयार रख सकते है। वही प्राचार्य जी ने सभी छात्र/छात्राओं को बढ़ चढ़ कर इन कोर्सेज में सहभागिता के लिए प्रेरित किया और अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय निरंतर इस दिशा में विधार्थियो के व्यक्तित्व विकास में योगदान करने वाले विषयों को कॉलेज कैंपस में विस्तार देगा। एड-ऑन सेंटर के शुभारम्भ अवसर पर सभी विभागों के विधार्थी और शिक्षक मौजूद रहे। जिनमें मुख्य रूप से रासायन विभाग की अध्यक्षा डॉ स्मृति रायजादा रही। वही डॉ संजय सिंह, आभा दुबे, कामना यादव, शालू त्यागी, रोजी मिश्रा, समाजशास्त्र विभागध्यक्ष डॉ विमलेश यादव, सीमा गुप्ता, राकेश राणा, मनोज कुमार, अनिल गोविंदन, शिवम गुप्ता, प्रकाश चौधरी, सीमा कोहली, जे पी गंगवार, उत्तम जी रविंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एड-ऑन कमेटी की सक्रिय सदस्य डॉ अंजली दत्त ने संभाला। वही अन्य कार्यों को डॉ शालिनी सिंह और गौतम बनर्जी ने संपन किया। कार्यक्रम के अंत में इस कमिटी की संयोजका डॉ सुभाषिनी शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ