-->

नवनिर्वाचित साधन सहकारी समिति के चेयरमैन नवीन कसाना को भारतीय किसान यूनियन (अ) मे प्रदेश महासचिव बनाया




नवीन कसाना ने कहा किसान, मजदूर और पिछड़ों के हक की आवाज को मिलेगी मजबूती

पकज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स    गाजियाबाद


गाजियाबाद:- भारतीय किसान यूनियन अजगर  संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश महासचिव के पद पर किसान तबके से आने वाले नवीन कसाना उर्फ नवीन प्रधान को प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया लोनी के राजपुर गांव के निवासी नवनिर्वाचित चेयरमैन साधन सहकारी समिति को  भारतीय किसान यूनियन (अजगर) मे प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी देते हुए (प्रदेश अध्यक्ष) पं सचिन शर्मा ने कहा कि लगातार संगठन का विस्तार प्रदेश भर में किया जा रहा है। किसान, मजदूर और पिछड़े वर्गों से जुड़ी मजबूत आवाजों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। उसी क्रम में आज नवीन कसाना की नियुक्ति की गई है। वहीं नवनियुक्त नवीन कसाना उर्फ नवीन प्रधान ने कहा कि मे संगठन व प्रदेश अध्यक्ष का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है मे लग्न, निष्ठा से किसानों के सामने खड़ी समस्याओं, मजदूर और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य करूँगा। मेरी प्राथमिकता हाल में बैमौसम बारिश से त्रस्त किसानों को उचित मुआवजा दिलाने से लेकर एमएसपी पर प्रदेश भर में जनजागरण कार्यक्रम शुरू करने की योजना है जिसे प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार शीघ्र शुरू किया जाएगा।

*वहीं इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिनमें नरेंद्र प्रधान चिरोड़ी, बाबूजी टेकराम, प्रवीण शर्मा ,नीटू ,राकेश कसाना, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज तोमर, गौरव कुमार, बली प्रधान कोतवालपुर, जगबीर बाबू जी ,भोले राम त्यागी, बबली प्रधान, शर्मा यादव , रमेश चंद, दीवान , सतीश यादव, अरुण ,युवा जिला अध्यक्ष राहुल यादव , एडवोकेट कपिल चंदेला, प्रदेश सचिव करण वालिया, सुभाष प्रजापति, सौरव सेन चंदेला, बबली कसाना ,नरेंद्र प्रधान, बबली प्रधान, टेकराम बाबूजी डगरपुर ,जगबीर बाबूजी भट्टे वाले, इंजीनियर शोभित कसाना, अंकुर कसाना, जगबीर बैंसला ,भोले राम त्यागी के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ