-->

कक्षा प्रारम्भ नहीं होने से निराश वापस लौटे छात्र


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
दादरी:- एनटीपीसी विद्युत नगर, दादरी स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश बहाल करने की स्थानीय सासंद डॉ महेश शर्मा द्वारा घोषणा  करने के बाद उत्साहित हो विद्यालय पहुंचे छात्रों को विद्यालय प्रशासन द्वारा लिखित में आदेश न होने का कह विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया । जिससे निराश हो छात्रों को वापस घर लौटना पड़ा। इस बारे में केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय द्वारा प्रवेश खोलने एवं 1 अप्रैल से नये सत्र की पढ़ाई चालू करने की घोषणा स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा जी द्वारा की गई थी। लेकिन विद्यालय प्रशासन लिखित में आदेश न होने की वजह से छात्रों को विद्यालय में प्रवेश  नहीं करने दे रहा है। जिससे छात्रों में अभी तक अपने भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आज विद्यालय परिसर में दिगंबर सिंह, अशोक कुमार, कोमल नागर, मनोज भाटी, राज सिंह, राजेंदर, अन्नू, सोनू, राजेंद्र फौजी, संदीप कुमार, रणविजय, वंश, ध्रुव, प्रसाद, राशि, शिवांश आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ