-->

श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास श्री बीसी शास्त्री जी ने मां भगवती के पावन चरित्र का बड़ा सुंदर वर्णन किया



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर गामा -2 में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास श्री बीसी शास्त्री जी ने मां भगवती के पावन चरित्र का बड़ा सुंदर वर्णन किया इस मौके पर आज क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा जी,आनंद भाटी, सुभाष भाटी, महेश भाटी जी, मांगे भाटी, आदि कथा के मध्य में पधारे और भगवती जगदंबा के अनेक चित्रों का चित्रण करते हुए पूज्य व्यास जी डॉक्टर बी सी शास्त्री जी महाराज ने भगवती के विविध रूपों का वर्णन किया भगवती जगदंबा नौ रूपों में प्रकट होती हैं और भगवती जगदंबा ब्रह्मा विष्णु महेश आदि देवताओं को भी अपनी चरण नक्शे प्रकट करते हैं ऐसी भगवती जगदंबा की महिमा है भगवती के काली रूपों का दर्शन कराते हुए व्यास जी ने कहा की महाकाली सृष्टि का संघर्ष है अतः भद्र काली का दर्शन पूजन करने भगवती कृपा करती हैं जिससे कुटुंब, कुल, नगर, देश की रक्षा होती है कार्यक्रम में राजेश तोमर, कविता तोमर, सुमन गुप्ता, विभा कुलश्रेष्ठ,डिम्पी,प्रमिंदर नीलम वर्मा आदि का विशेष सहयोग इस भगवती कथा में रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ