-->

सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में विश्व धरोहर दिवस मनाया गया ।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर विद्यानगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल मे "विश्व धरोहर दिवस" अथवा  "विश्व विरासत दिवस" मनाया गया ।"विश्व धरोहर दिवस" प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाता है इस दिन को  "स्मारकों और स्थलो" के लिए  अंतरराष्ट्रीय दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के महत्वपूर्ण के अस्तित्व के संभावित खतरों व उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सके। इसी अवसर पर सेंट हुड कॉन्वेंट के कक्षा 4 ,5 के विद्यार्थियों ने विश्व धरोहर दिवस विश्व  के बारे में अवगत कराया गया । इस अवसर पर प्राइमरी विंग कोऑर्डिनेटर दिव्या गोले एवं  एक्टिविटी इंचार्ज रीना वत्स के द्वारा विश्व धरोहर दिवस पर एक छोटी सी प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रसिद्ध स्थलों एवं सांस्कृतिक धरोहर को दिखाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए विश्व दिवस की बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ