-->

उम्मीद संस्था तथा अंबावता संगठन ने बेटियां को फूल माला तथा मिठाई खिलाकर उनके निवास गांव नई बस्ती जाकर बधाई दी


 मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया शर्मा गांव नई बस्ती निवासी द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा में 92.2 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान लाने पर उम्मीद संस्था तथा अंबावता संगठन ने फूल माला तथा मिठाई खिलाकर उनके निवास गांव नई बस्ती जाकर  बधाई दी जिसमें उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने कहा बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं उन लोगों को सीख लेनी चाहिए जो बेटियों को पराया धन मानकर उनकी अच्छी शिक्षा दिलाने में संकोच करते हैं  वर्तमान समय बेटे और बेटियों को समान रूप से शिक्षा देने का चल रहा है बेटियां किसी से कम नहीं है यदि उन्हें सुख सुविधाएं दी जाएं तो वह और भी अच्छा परिणाम ला सकती हैं बेटियां दो घरों को शिक्षा से रोशन करती हैं अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने कहा कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उम्मीद संस्था खाली बैग लाओ पुस्तकों से भर कर ले जाओ मुहिम चला रखी है जिसका परिणाम आप सभी के सामने इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेटियों ने परचम लहराया है प्रिया को भविष्य में अपने सपने पूरे करने के लिए पुस्तकों की आवश्यकता पड़ती है तो उम्मीद संस्था उसे निशुल्क उपलब्ध कराएगी हम सभी के लिए गर्व की बात है एक ही परिवार से एक बेटी का जिले में प्रथम स्थान और दूसरी बेटी का सातवां स्थान आता है  इस मौके पर  संजीव नागर, अनिल प्रधान, अंशु पंडित, जीतू शर्मा, नरेश  शर्मा, जागेश कुमार, राजकुमार रूपबास किसान नेता नागेंद्र कुमार शर्मा ,राजकुमार शर्मा, डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ