दादरी। संकल्प संस्था ने अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने उनके विचारों व उनके विशाल व्यक्तित्व पर भी चर्चा की। संकल्प संस्था के अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर ने कहा कि बाबा साहेब केवल संविधान निर्माता ही नही वरन एक प्रसिद्ध राजनेता,विधिवेत्ता,उच्च कोटि के अर्थशास्त्री भी थे जिन्होने अपना पूरा जीवन छुआछूत व सामाजिक असमानता के उन्मूलन हेतु समर्पित कर दिया। संस्था के महासचिव अमित नागर व सचिव मनोज नागर ने कहा की एक जिस लोकतंत्र में हम जीवित है वह बाबा साहेब की ही देन है। संस्था के उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा व संस्था के प्रवक्ता नरेश खारी ने कहा कि अम्बेडकर जी के विचारों पर चलकर ही देश व समाज तरक्की कर सकता है। संस्था के संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर व संगठन मंत्री सनी नागर ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा गरीबो,दलितों,पिछड़ो व महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ी। वो हर समाज के नेता थे। देश हमेशा आपको याद रखेगा।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर,उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,संयोजक रोहित बैसोया,महासचिव अमित नागर,सचिव मनोज नागर,प्रवक्ता नरेश खारी,संघठन मंत्री सनी नागर,मधुसूधन शर्मा,दिनेश खारी व मीनाक्षी,रेनू शर्मा आदि लोगो की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ