मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर नोएडा, के शास्त्री विद्या मंदिर सकूल सेक्टर 130 स्कूल की छात्रा सोनी कुमारी हाई स्कूल में 600 अंकों में से 495 अंक प्राप्त किए जिन्होंने 83 परसेंट नंबर लाकर और 12th की दीपिका चौहान जो की हिन्दी विषय में 97/100 नंबर लाकर अपने माता पिता का अपने स्कूल का अपने प्रधानाचार्य का स्कूल के समस्त स्टाफ का नाम रोशन किया ।जिसमें स्कूल के डायरेक्टर अमित शर्मा और प्रधानाचार्य रीनू शर्मा का कहना है कि इसमें बच्चों और स्कूल के सभी अध्यापको का कठिन परिश्रम का फल है क्योंकि हर चीज बर्दाश्त है लेकिन शिक्षा को लेकर किसी से कोई भी समझौता नहीं है शिक्षा वह चीज है जो बंद किस्मत के तालो को खोल देती है शास्त्री विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्य रीनू अमित शर्मा जी का कहना है कि,शिक्षा के बगैर इस संसार में कुछ भी नहीं है हर चीज बट जाती है लेकिन पढ़ाई एक,ऐसी,है,जो आप बांट नहीं सकते इस मौके पर,बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राज कुमार रूपवास सोनू अवाना जी ,कृष्णकांत तिवारी ,सोनू ,अंकित राठौर ,तुषार अवाना,रोशन ,दीपक,रूबी यादव ज्योति चौहान लवली अभी अध्यापक आदि मोज़ूद रहे
0 टिप्पणियाँ