-->

सीटू, किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर लाखों लोग रामलीला मैदान दिल्ली रैली में पहुंचे- गंगेश्वर दत्त शर्मा


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
नोएडा, मजदूरों- किसानों की कई मांगों को लेकर 5 अप्रैल 2023 को मजदूर संगठन सीटू, किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त आवाहन पर रामलीला मैदान दिल्ली पर मजदूर किसान संघर्ष रैली का आयोजन किया गया। रैली में देश के विभिन्न राज्यों, जिलों से किसानों मजदूरों व मेहनतकश तबकों के लाखों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नोएडा व ग्रेटर नोएडा से सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारथ, मुकेश कुमार राघव, मौ. फिरोज, सन्तोष कुमार, पूनम देवी, रंजीत तिवारी, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, लता सिंह, राजकरण सिंह, बबीता, चन्दा बेगम, हरि गुप्ता के नेतृत्व में हजारों कामगारों ने हिस्सा लिया और किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने भी दिल्ली रैली में हिस्सा लिया।रैली के मुद्दों की जानकारी देते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि यह रैली मोदी सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ और सभी के लिए सस्ती शिक्षा, रोजगार, शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाने, ₹26000 न्यूनतम वेतन, फसलों पर लागत का डेढ़ गुना दाम, एमएसपी कानून की गारंटी, 4 लेबर कोडस व बिजली बिल 2022, सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण रद्द करने, ठेका प्रथा समाप्त करने व ठेका मजदूरों को नियमित करने, सभी विभागों में रिक्त सरकारी पदों को भरने, पुरानी पेंशन की बहाली, बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने, राशन व्यवस्था को दुरुस्त करने, सभी नागरिकों को लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि मांगों को लेकर आयोजित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ