-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा पूर्व छात्रों के ऑनलाइन समागम का हुआ आयोजन।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
  गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा पूर्व छात्रों के ऑनलाइन समागम का आयोजन किया गया।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोo रविन्द्र कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड अप्लाइड साइंसेज  के डीन प्रॉo एनo पीo मेलकानिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं भौतिक विज्ञान विभाग के समस्त  शिक्षकों के शिक्षण एवं शोध  कार्य की सराहना  की। विभागाध्यक्ष डॉo आशीष कुमार केशरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बीoएo राजनीति विज्ञान की छात्रा मुस्कान ने सरस्वती वंदना  प्रस्तुत की। बीoएसoसीo के छात्र मारियो एंटो एवं गरिमा पाण्डेय द्वारा डॉ० विवेक कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन मे समागम में मौजूद  सभी लोगो का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया। माननीय कुलपति महोदय ने कुछ पूर्व छात्रों से वार्ता की एवं भौतिकी के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में, विभाग के पूर्व छात्रों को कुछ चित्र दिखाते हुए उनकी यादें ताज़ा की गई। इसके बाद पूर्व छात्रों ने बारी – बारी से अपना परिचय दिया एवं समस्त अध्यापकों को उनके उचित मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया। पूर्व छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी जैसे रोचक खेलो का भी आयोजन किया गया ।विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्रों ने पूर्व छात्रों से कुछ सवाल पूछे जिनका सरलता  से जवाब देते हुए कुछ पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव से सीखते हुए कुछ बाते बताई। डॉ० विवेक कुमार शुक्ला ने कविता के माध्यम से सभी छात्रों को प्रोत्साहित  किया।  पूर्व छात्रों में से एक संजीत कुमार (NPL,दिल्ली ) ने नेट परीक्षा में सफलता के कुछ तरीके बताये। अन्य पूर्व छात्रों में अनुज (ताइवान), नितिन (ताइवान), उदय प्रताप, चारु (बरेली ), इमरान (IITD), आकांक्षा, तृप्ती (बंगलौर), पारुल आदि उपस्थित रहे।  गौतम बुद्ध विश्वविधयालय की पूर्व छात्रा पारुल प्रश्नोत्तरी की विजेता रही। सभा के अंत  में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ० विवेक कुमार शुक्ला ने कुलपति, डीन, विभागाध्यक्ष, पूर्व छात्रों,  एवं अन्य   सभी का धन्यवाद  करते हुए समागम समारोह का समापन  किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ भावना जोशी, डॉ मौसमी, डॉ मनमोहन, डॉ सुधिष्ठ, डॉ मयूरा, डॉ कनिष्का, डॉ आलेश , डॉ महेश, डॉ ज्योति एवं छात्र प्रभात, मयंक, प्रताप,आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ