नोएडा, वेंडर्स की समस्याओं और कई मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा पर वेंडर्स का धरना 17 अप्रैल 2023 को तीसरे दिन भी जोर-शोर से जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सभी शहर वासियों को नोएडा प्राधिकरण के 47 वें स्थापना दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि नोएडा प्राधिकरण अपने मूल उद्देश्यों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहा हैऔर प्राधिकरण की अदूरदर्शिता व विसंगतियों के कारण शहर का हर तबका समस्याओं से जूझ रहा है। नोएडा ना तो एक आदर्श औद्योगिक शहर के का रूप ले पाया और शहर के उद्योगपति भी कई समस्याओं से जूझ रहे है उक्त के साथ ही मजदूरों की स्थिति भी दयनीय है। जब कोई औद्योगिक शहर बसता है तो उद्योगों में काम करने वाले कामगारों के आवास की व्यवस्था होती है लेकिन मजदूरों के लिए आवास की व्यवस्था नोएडा प्राधिकरण अभी तक नहीं कर पाया है। जिसका नतीजा यह हुआ की शहर में जगह-जगह झुग्गी बस्तियां व कच्ची कॉलोनियों का निर्माण हुआ है। नोएडा के स्थापना के समय गांव के विकास और रोजगार उपलब्ध कराने का सपना नोएडा वासियों को दिखाएं गये, लेकिन आज प्राधिकरण की उपेक्षा के कारण गांवों की हालत दयनीय है स्थानीय लोगों को रोजगार नही मिल पाए और स्थानीय लोग व किसान आज भी कई समस्याओं से जूझ रहे है। मजदूर बस्तियों के लोग तो नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। यहां तक कि लाखों की आबादी के पास वैध बिजली तक नहीं है। स्वास्थ्य-शिक्षा की भी बदतर स्थिति है। यही कारण है कि इलाज और शिक्षा के लिए लोगों को दिल्ली की तरफ भागना पड़ता है। शहर में वेंडर्स के लिए मास्टर प्लान में कोई प्लानिंग नहीं की गई और आज जगह का अभाव बताकर नियम कानून व संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ा कर वेंडर्स को शहर से ही भगाने का प्रयास किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण को अपने स्थापना दिवस पर शहर की विसंगतियों और समस्याओं को दूर करने और लोगों को बेहतर सुविधा देने का खाका तैयार कर उस पर कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष पूनम देवी ने पथ विक्रेताओं की पीड़ा को रेखांकित किया और कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा हमारा धरना प्रदर्शन नोएडा प्राधिकरण पर जारी रहेगा।धरने को सीटू नेता रामसागर, राजकरण सिंह, राम स्वारथ वेंडर्स के प्रतिनिधि हरी गुप्ता, नेहा मिश्रा, राकेश, रामा शंकर पाल, फतेह सिंह, मुन्ना, पूनम देवी, रानी, सतीश आदि ने संबोधित किया और शहर के पथ विक्रेताओं से अपील किया कि अपने हक अधिकारों को हासिल करने के लिए 18 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे तक नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर-6 नोएडा पर पहुंचने की अपील किया।
0 टिप्पणियाँ