गौतम बुद्ध नगर विद्यानगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग के अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । जलियांवाला बाग हत्याकांड की 104 वीं बरसी पर सेंट हुड में उस दिन हुए नरसंहार के इतिहास को याद करते हुए शहीदों को नमन किया गया। विद्यालय में इस अवसर पर कविता वाचन, स्लोगन, पोस्टर आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्पेशल असेंबली का भी आयोजन किया गया । "आंधी थी वह जुल्म की बुझते रहे चिराग वैशाखी को याद है, जलियांवाला बाग "कक्षा बारहवीं के छात्रों गगन व तन्मय ने अपनी कविता के माध्यम से पूरे वातावरण में जोश भर दिया और जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार को अपनी कविता के माध्यम से बयान करते हुए उस दर्द भरी दास्तां को सबके समक्ष रखा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने जलियांवाला बाग के शहीदों को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ