-->

पृथ्वी के बढ़ते तापमान को रोकना सभी की जिम्मेदारी- पूनम परिहार



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एनर्जी स्वराज फाउंडेशन व नीति आयोग द्वारा  इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड लार्जेस्ट ग्लोबल क्लाइमेट क्लॉक असेम्बली एंड डिस्प्ले इवेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में संदेश की सचिव पूनम परिहार के नेतृत्व में स्वयं सेवी संस्था संदेश व मोबियस फाउंडेशन की टीम ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के साथ साथ स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान व टेक्नोलॉजी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दीपप्रज्वलित कर किया।उन्होंने कहा कि आने वाले नो वर्षों में पृथ्वी का तापमान में 1.5 तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।कार्यक्रम में लोगों को बढ़ते तापमान को रोकने के लिए जागरूक किया गया। तथा सभी संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों ने तय समय में वर्ल्ड क्लॉक को सेट करके उसे डिस्प्ले करके दिखाया।संदेश व मोबियस फाउंडेशन की टीम का नेतृत्व करते पूनम परिहार ने बढ़ते तापमान पर चिंता जाहिर की तथा इसे रोकने के लिये सभी को जागरूक रहने को कहा। इस कार्यक्रम में मोबियस के सीईओ डॉ0 रामभोज,संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना,श्रवण कुमार, संजीव भारद्वाज, सन्दीप, विवेक, सुमित राणा, अनुराग,मिशिका शर्मा, सुमन कुमारी, उपमा व हिमानी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ