-->

जिला कारागार गौतम बुद्व नगर में बंदियों के मध्य आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर।

 
 मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मे तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आज दिनांक 25.04.2023 को दोपहर 12ः00 बजे से जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर में निरुद्ध बंदियों के मध्य विधिक सेवा/ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में बंदियों को मौलिक अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी उपलब्ध कराई गई।शिविर में श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ श्री अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक, जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर व जेल स्टाफ, पैनल अधिवक्ता श्रीमती कविता नागर, श्री किशनलाल पाराशर, श्री अजीत पाल एवं निरुद्ध बंदीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ