-->

धरने को सफल बनाने को धरने को सफल बनाने को लेकर किया जनसंपर्क


 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 दादरी:- एनटीपीसी विद्युत नगर, दादरी स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश आरंभ ना होने के कारण आगमी 3 मई एनटीपीसी प्रशासनिक कार्यालय के सामने दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने को सफल बनाने के लिए रविवार केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने क्षेत्र के  नंगला, ततारपुर, सीदीपुर, ऊंचा अमीरपुर, चौना, रसूलपुर, टी गेट, प्यावली बिसाहाड़ा, अकिलपुर, एनटीपीसी टाउनशिप आदि में जनसंपर्क किया और उपस्थित लोगों से इस धरने को सफल बनाने के लिए अपील की। इस मौके केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश पर लगी रोक के खिलाफ स्थानीय विधायक एवं सांसद तथा जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से कई बार मुलाकात की जा चुकी है। इस मामले को लेकर स्थानीय सांसद सार्वजनिक मंच से प्रवेश आरंभ कराने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक विद्यालय में प्रवेश आरंभ नहीं हुए हैं। जिससे इस विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्रों का भविष्य अंधकारमय में हो गया है। इसलिए मजबूरन छात्रों और अभिभावकों को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों का उन्हें अपार जनसमर्थन मिला है और भारी संख्या में आगामी 3 मई को एनटीपीसी पहुंचेंगे। जनसंपर्क में उपस्थित रहे दिगंबर सोनू, सतीश कुमार, राजेंद्र फौजी, सोविन्द्र प्रधान, पोपल नागर, कप्तान नागर, बुद्धि प्रकाश प्रधान, बेगराज, बाबूराम, काजल खारी, रिया, जगदीश, ऋषभ, अक्ष, अभय सिंह, शीशपाल, प्रमोद कुमार, सतपाल यादव, अजय, अमन, मनोज, देवेंद्र प्रधान आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ