-->

बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को संकल्प संस्था ने किया सम्मानित

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर.
दादरी. यू.पी. बोर्ड ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। संकल्प संस्था के पदाधिकारियों ने आज क्षेत्र के टॉपर्स छात्रों के घर पहुँच कर पगड़ी पहना कर व मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया व उनके माता पिता को भी सम्मानित किया। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बम्बावड़ गाँव के निवासी मास्टर राजसिंह नागर के पुत्र हिमांशु सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा मे विज्ञान वर्ग में 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले के शीर्ष दस स्थान में जगह बनाते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया। ग्रेटर नोएडा के ही सद्दलापुर गाँव निवासी सचिन नागर की पुत्री अनुष्का नागर ने हाई स्कूल में 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किसान आदर्श इंटर कॉलेज को टॉप किया। वही इसी कॉलेज की छात्रा तुषा नागर पुत्री सन्तराज नागर ने इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे टॉप किया। संकल्प संस्था के अध्यक्ष भूपेन्द्र नागर व महासचिव अमित नागर ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी की बात है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी बोर्ड परीक्षाओं के शीर्ष 10 स्थानों मे जगह बनाने में कामयाब हुए है। इस अवसर पर संकल्प संस्था के उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,प्रवक्ता नरेश खारी,सचिव मनोज नागर,सहसचिव सनी नागर,शिक्षाविद अजयपाल नागर, मंडल अध्य्क्ष महावीर नागर, सोनू खारी, दर्शन नागर, सोनू नागर,मास्टर गजेंद्र नागर, सरिता, अनिता नागर आदि लोगो की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ