गाजियाबाद। अरविंद सोनकर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले है । दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे अरविन्द ने नेट की परीक्षा भूगोल विषय में पास की और उसके बाद पी-एच. डी. में एम. एम. एच. कॉलेज के शिक्षक डॉ उत्तम कुमार के दिशा निर्देशन में अपना शोध कार्य शुरु किया। अपने गाइड डॉ. उत्तम के मार्गदर्शन का लाभ उठाकर कड़ी मेहनत, लग्न, निष्ठा और लक्ष्य के प्रति समर्पण से पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के किले को भेध डाला। यूपीपीसीएस-2022 में अरविन्द का चयन डिप्टी एसपी के पद पर 86 वीं रैंक के साथ हुआ है। यह महाविद्यालय के लिए भी गर्व की बात है। प्रथम प्रयास में ही डॉ उत्तम के विधार्थी ने सर्वोत्तम कर दिखाया। अरविन्द सोनकर के हौसले बुलंद है अभी पहले वे अपने अनुसन्धान को गंभीरता से ससमय पूरा करना चाहते है। वही साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी जारी रखेंगे l अरविन्द अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को देना चाहते हैं। साथ ही अपने सहयोगियों और दोस्तों को तहे दिल से शुक्रिया करते हुए कहते है कि साथियों ने सरल कर दिया इस राह में आने वाली हर मुश्किल को। मैं अपने सभी गुरुजनों का ऋणी हूँ। विशेष रूप से अपने पी-एच. डी. गाइड डॉ उत्तम जी का और अपने प्राचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान जी का ह्रदय से आभारी हूँ। जिन्होंने हमेशा अपना आशीर्वाद और सहयोग मुझ पर बनाए रखा। महाविद्यालय ने मेरी सफलता को सार्थक बनाया है। मुझे एक बड़ी पहचान दी है जो हमेशा मेरे साथ चलेगी। मैं भी अपने महाविद्यालय के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा। ऐसे विचारों वाले युवा अरविन्द सोनकर जल्दी ही डिप्टी एस. पी. के पद पर महाविद्यालय के नाम को सुशोभित करेंगे। एस महान उपलब्धि पर परिजन, गुरुजन और संगी-साथी सब जश्न और ख़ुशी में झूम रहे हैं। सोनकर को बधाइयाँ और शुभकामनायें दे रहे हैं। इसी क्रम में आज महाविद्यालय परिसर में कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान ने और उनके गाइड डॉ उत्तम जी ने अरविन्द को आशिर्वाद देते हुए उनका भव्य स्वागत किया। फूलमालाओ से सबने उनको लाद दिया और मिष्ठान खिलाया। इस अवसर पर कई शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ