गौतम बुद्ध नगर दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में कक्षा 6 से 9 तथा 11 के विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह– 'प्रकृति के साथ सद्भाव' आयोजित किया गया। इस समारोह में सत्र 2022-23 के विभिन्न क्षेत्रों में अनूठा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राधिका गंपा, अध्यक्षा, जागृति समाज, श्रीमती लक्ष्मी राव एवं श्री जी. यू. वी. एम. राव पीवीसी, डीपीएस, एनटीपीसी विद्युत नगर, श्रीमती मंगला प्रसाद तथा श्री वी. शिवा प्रसाद (भूतपूर्व, एच. ओ. एच. आर. एनटीपीसी, विद्युत नगर) श्री एस. एल. कालरा, असिस्टेंट मैनेजर, एनटीपीसी, विद्युत नगर, श्रीमती एवं श्री शैलेंद्र कुमार, अध्यक्ष (पीटीए) तथा श्री सतीश कुमार प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी, विद्युत नगर उपस्थित रहे। साथ ही विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावक-गण ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। शिक्षा ही नहीं, वरन् खेलकूद, तकनीकी, विज्ञान, भाषा, कला तथा संगीत आदि सभी क्षेत्रों में समय-समय पर विद्यालय ने ऐसे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया है, जिन्होंने समाज में एक विशेष पहचान बनाई है।अभिनंदन समारोह में मात्र शैक्षिक स्तर पर ही नहीं, अपितु सह-शैक्षिक क्षेत्रों, हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा, खेलकूद, कला, संगीत, तकनीकी से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में संगीत विभाग की ओर से प्रेरणात्मक गीत, ऑर्केस्ट्रा तथा प्रकृति संरक्षण पर आधारित संदेशपरक मनमोहक नृत्य-नाटिका को भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में समय-समय पर होने वाली गतिविधियों को एक वीडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया।प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने सभी गणमान्य अतिथियों को विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आने वाले सत्र में भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की। साथ ही नई शिक्षा नीति में सह-शैक्षिक विषयों के महत्व और विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय मात्र पुस्तकों का मंदिर ही नहीं, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी के सभी कौशल को विकसित करने के लिए कटिबद्ध है|विशिष्ट अतिथियों ने अपने संदेश-वाचन में विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की। साथ ही प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी के मार्गदर्शन में निरंतर विद्यालय की प्रगति को सराहा। उन्होंने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास तथा विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा हासिल किए गए मुकाम हेतु उत्साहवर्धन किया।प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ प्राथमिक क्रियाकलाप कक्ष का उद्घाटन भी किया। इस कक्ष का उद्देश्य विद्यार्थियों की बाल सुलभ जिज्ञासाओं की ज्ञानवर्धक पूर्ति के साथ-साथ आसपास के वातावरण से परिचित कराना है।इस कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती रत्ना सामंता तथा श्रीमती अरड़ावतिया उन्नति रहीं।
0 टिप्पणियाँ