-->

इस्कॉन नोएडा के भक्तवृंदों द्वारा दादरी में स्थित चिटहैरा गाँव में भव्य नगर संकीर्तन का आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर श्री राधा-कृष्ण की भक्त में सराबोर इस्कॉन नोएडा के भक्तवृंदों द्वारा दादरी में स्थित चिटहैरा गाँव में भव्य नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया । प्रातः काल 7:30 बजे से भक्तगणों ने गाँव में प्रवेश किया व घर-घर, गली-गली नाम संकीर्तन करते हुए व प्रशाद वितरण करते हुए गाँव चिटहैरा कृष्णमयी हो गया। भक्तगणों द्वारा सुंदर संकीर्तन रथ का भी आयोजन हुआ जिनमें श्री चैतन्य महाप्रभु व नित्यानंद प्रभु के मनोरम विग्रह भी स्थापित थे। चैतन्य महाप्रभु व नित्यानंद प्रभु वास्तव में द्वापर के कृष्ण-बलराम हैं जिन्होंने कलियुग में मायापुर (बंगाल) में मात्र 537 वर्षों पूर्व अवतार ग्रहण किया व हरिनाम संकीर्तन की लहर चलाई व इस नाम संकीर्तन का प्रचार-प्रसार विश्वभर में इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद व उनके अनुयायी पिछले 60 वर्षों से भी अधिक समय से कर रहे हैं व विश्वभर में कृष्णभावनामृत का प्रचार-प्रसार ज़ोर-शोर से कर रहे हैं। 70 वर्ष की जटिल आयु में ए.सी. भवितवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद 40 दिन की कठिन यात्रा कर समुद्री जहाज़ से हरिनाम संकीर्तन व भारत के अमूल्य शास्त्रों के ज्ञान से मानव जाति के कल्याण का बीडा उठाये अमेरिका पहुँचे। 40 दिन की यात्रा के दौरान स्वामी प्रभुपाद को लगातार 2 बार हार्ट अटैक का सामना भी करना पडा परंतु राधा-कृष्ण की दया व कृपा स्वरूप प्रभुपाद ने हार नहीं मानी व अपनी यात्रा पूरी की । अमेरिका में हिप्पी समुदाय (जो नशे में रत रहते व नग्न अवस्था में सड़कों पर घूमते) के लोगों का हृदय परिवर्तन कर कृष्णभावनामृत से उनका परिचय करवाया व देखते-ही-देखते कारवां आगे बढ़ता गया व विश्व के अलग-अलग देशों में, 'हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे' की पवित्र ध्वनि से कईं मनुष्यों का उद्धार किया | आज इस्कॉन विश्वभर में हरिनाम संकीर्तन के लिये विख्यात है। चिटहैरा गाँव में भारी संख्या में ग्रामवासियों ने नगर संकीर्तन में भाग लिया, संकीर्तन के उपरांत गाँव में ही स्थित शिव मंदिर में उपस्थित भक्तगणों के लिये कथा-प्रवचन का आयोजन इस्कॉन दादरी के प्रभारी श्रीमान पुण्ड्रिक विद्यानिधी दास द्वारा किया गया। कथा में ग्रामवासियों को कृष्ण भक्ति की महत्ता का वर्णन मिला व यह भी जाना कि आख़िर कैसे हरे कृष्ण महामंत्र की ध्वनि व उच्चारण समस्त भौतिक क्लेशों से मुक्ति व भगवद् प्राप्ति में सहायक है। ग्रामवासियों ने कृष्ण भक्ति के गुण व प्रक्रिया को समझा व कृष्ण प्रेम प्राप्ति के लिये लालायित प्रतीत हुए, कथा श्रवण से ग्रामवासी प्रसन्न थे व कईं ग्रामवासियों का कहना है की उन्हें कहीं-न-कहीं एक खोई हुई शांति व संतुष्टि का अनुभव हुआ जिसकी खोज में व सदैव रत थे, ग्रामवासी बताते हैं कि उन्हें यह अनुभव हुआ कि कैसे भौतिक क्लेशों के कारण व सदैव असंतुष्टि,दुख,राग, द्वेष आदि जैसे विकारों से घिरे रहते हैं। कथा उपरांत सभी भक्तों के लिये प्रशाद की व्यवस्था भी उपलब्ध थी। संकीर्तन में न सिर्फ नोएडा व दादरी के भक्त शामिल थे अपितु मंगोलिया व रूस जैसे देशों से भी भक्त हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए थे। ग्राम निवासी रति राम, राजू भाटी व सुनिल भाटी की सहायता से इस्कॉन नोएडा की अगुवाई में चिटहैरा गाँव में हरिनाम संकीर्तन आयोजित हुआ व ग्रामवासियों में खुशी की असीम लहर भी देखने को मिली । गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ