-->

जगभूषण गर्ग कहा- मन में बसे हैं योगी और मोदी..

 

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी शहर में नगर पालिका के चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ रहे BJP के बागी निर्दलीय प्रत्याशी जग भूषण गर्ग और वैश्य समाज के लोगों ने अग्रसेन धर्मशाला में प्रेस वार्ता करते हुए जग भूषण गर्ग भावुक हो गए। उन्होंने समाज के लोगों के लिए और अपने हक के लिए निर्दलीय पद से चुनाव लडऩे की बात की। इस दौरान समाज के लोगों ने निर्दलीय पद के उम्मीदवार जगभूषण गर्ग का पूरी तरह से साथ देने का वादा किया।मेरे दिल में मोदी और योगी बसे जगभूषण गर्ग ने भावुक होते हुए कहा कि जब से भाजपा बनी है तब से मैं भाजपा के साथ हूं और मेरे दिल में मोदी और योगी बसे हैं। जब भाजपा के साथ कोई नहीं था तब भाजपा का झंडा उठाए घूमता था। भाजपा के लिए मैंने कितनी लड़ाइयां लड़ी हैं और कितने लाठी-डंडे खाए हैं इसका हिसाब लगाना मुश्किल है। यहीं नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मैंने भाजपा से चेयरमैन पद के चुनाव के लिए 3 बार टिकट मांगा लेकिन तीनों बार भाजपा ने टिकट देने से इनकार कर दिया।
इस बार टिकट मांगने पर भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस बार चेयरमैन पद के प्रत्याशी जगभूषण गर्ग ही होंगे। लेकिन आखरी समय पर उन्होंने मुझे धोखा दे दिया। आगे कहा कि मैं दादरी का चेयरमैन समाज के लोगों के लिए बनना चाहता था। ताकि समाज के लोगों को दिखा सकूं की चेयरमैन पद पर कार्य कैसे किया जाता है। समाज के लोगों ने ही मुझे निर्दलीय के तौर पर चुनाव लडऩे के लिए खड़ा किया है। उनकी पूरी पार्टी भाजपा द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के लिए हर तरह से दबाव बनाया जा रहा था।
इसी के चलते रात के लगभग 12 बजे मेरे घर जीएसटी रेड की गई। लेकिन मैं उस समय खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए गया था। यह एक तरह की मुझे फंसाने के लिए साजिश की गई थी ताकि मैं नामांकन पत्र वापस ले लूं। लेकिन मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं मुझे समाज को गर्व महसूस कराना है।आपको बता दें कि इस मौके पर मुख्य रूप से राजीव सिंघल, महिपाल रावल, राजेश गोयल, मुकेश शर्मा, वेद प्रकाश गोयल, डॉक्टर योजना रावल, पुष्पेंद्र रावल, नीरज भाटी, विकास नगर, मनोज वर्मा, रामचरण शर्मा, सुधीर वत्स, एडवोकेट लालू वत्स और समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ