-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में "पुस्तक मेला" का आयोजन बोधिसत्व डा० बी० आर० अम्बेडकर पुस्तकालय द्वारा आयोजित किया गया।





मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में "पुस्तक मेला" का आयोजन बोधिसत्व डा० बी० आर० अम्बेडकर पुस्तकालय द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मा० कुलपति महोदय, प्रो० रविन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा विश्वास त्रिपाठी, वित्तअधिकारी श्री नीरज कुमार, डीन एकेडमिकिस प्रो० एन०पी० मेलकानिया, प्रो० वन्दना पाण्डेय, प्रो० श्वेता आनंद, डा० नीति राणा, डा० कीर्ति पाल, डा० विवेक कुमार मिश्रा, डा० के०के० द्विवेदी, डा० सुभोजीत बनर्जी, डा० शोभाराम, डा० मनीष मेश्राम, डा० ज्ञानदीप शाक्य, लेखाधिकारी श्री शीलेन्द्र शर्मा, श्री प्रदीप कुमार सिंह, कैटलॉगर उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। मा० कुलपति महोदय, प्रो० रविन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा पुस्तक मेला में सम्मिलित सभी प्रकाशकों द्वारा प्रदर्शित देशी-विदेशी पुस्तकों की काफी सराहना की गयी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विश्वास: त्रिपाठी द्वारा पुस्तकों को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय साधन बताया गया। प्रो० एन०पी० मेलकानिया ने छात्रों द्वारा पुस्तकों का अत्यधिक अध्ययन करने पर जोर दिया गया।उप-पुस्तकालयाध्यक्षा, डा० माया देवी ने बताया कि पुस्तक मेला में लगभग 20 प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की देशी-विदेशी पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। पुस्तक मेला को लेकर शैक्षणिक सदस्यों , गैर-शैक्षणिक सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। डा० माया देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पुस्तकालय कर्मियों एवं  अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। और कार्यक्रम में शमिल होने वाले सभी संकाय सदस्यों एवं अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ