-->

श्रीराम जानकी विवाह का किया भावपूर्ण वर्णन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
नोएडा सेक्टर 82 स्थित पॉकेट 7 में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी पंचमानंद जी महाराज ने धनुष यज्ञ, राम जानकी विवाह आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। जनकपुरी पहुंचने पर मुनि समेत दोनों भाइयों का जनक जी द्वारा सत्कार किया जाता है। जनक जी अपनी प्रतिज्ञा से सभी को अवगत कराते हैं कि जो भी शिव धनुष को तोड़ेगा उसी के साथ जानकी का विवाह होगा। देश देशांतर के राजा आए सभी ने धनुष तोड़ने का प्रयास किया लेकिन धनुष नहीं तोड़ पाए । राजा जनक ने कहा कि लगता है पृथ्वी वीरों से खाली है। विश्वामित्र जी के आदेश पर भगवान राम के छूते ही धनुष टूट गया और जानकी जी ने राम जी के गले में वरमाला डाल दी। देवताओं ने पुष्पों की वर्षा की
 आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 12 अप्रैल  को राम वन गमन, केवट राम संवाद  आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन कथा व्यास द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर देवमणि शुक्ल, रवि राघव, अंगद तोमर, संजय पांडे, अजय श्रीवास्तव, एन के सोलंकी, संजय शुक्ल, राजेश कुमार पाठक,पंकज झा, एस के तिवारी,राजवीर सिंह,हरि शंकर सिंह, बृज किशोर, प्रमोद श्रीवास्तव , विकास शर्मा,गोरेलाल, गिरि राज, रमेश चंद्र दास, प्रदीप तोमर, विष्णु शर्मा,आर पी सिंह,उत्तम चंद्रा, देवेंद्र गुप्ता, सुशील पाल , अमितेश सिंह, संगम प्रसाद मिश्र, राजेश गुप्ता, गुरुमेल सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, पंकज झा, सियाराम ,शिववृत तिवारी , हंस मणि शुक्ल , रमेश चंद्र वर्मा सहित तमाम सेक्टरवासी भक्त मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ