गौतम बुद्ध नगर कु.मायावती राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. डॉ दिव्या नाथ के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 17 अप्रैल 2023 को शिक्षाशास्त्र विभाग के तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय "नायक के रूप में स्वतंत्रता आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद की भूमिका" था। व्याख्यान में शिक्षाशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ सोनम शर्मा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद बहुत ही निर्भीक क्रांतिकारी थे। उनका नारा था“मैं आजाद हूँ, आजाद रहूँगा और आजाद ही मरूंगा” भारत की आजादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले देश के महान क स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का प्रयागराज के आजाद पार्क में आज भी बड़ी संख्या में लोग शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करने पहुंचते हैं. इसी स्थान पर चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों के साथ आखिरी लड़ाई लड़ी थी और देश की आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी। उनकी वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है। व्याख्यान में इतिहास विभाग के प्राध्यापक प्रो.डॉ अनीता सिंह और डॉ. अरविंद सिंह ने भी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य के अनुरूप छात्राएं आजाद जी के क्रांतिकारी व्यक्तित्व के विषय में ज्ञानार्जन कर पाने में सफल हुई ।
0 टिप्पणियाँ