मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध
गौतम बुद्ध नगर कल शाम 6 बजे एनटीपीसी रेलवे ट्रैक खोदना कला श्यौराजपुर में अनूज कुमार पिता श्री रामरतन गौतम जो रेलवे ट्रैक को पार करते समय रेल दुर्घटना होने से घायल हो गया ।कैलाश अस्पताल मैं आज सुबह 5 बजे डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया ।पुलिस ने मौक़ा मुआयना करने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया ।जिसमें बहुत गम्भीर चोटें आई हैं ।एनटीपीसी से प्रभावित किसान लगातार रेलवे स्टेशन दादरी से लेकर सलारपुर कला तक जाल व मुख्य रास्तो पर फाटक लगाने की माँग कर रहे हैं ।पहले भी खोदना श्यौराजपुर,तिलपता,रूपवास,आमका नरौली ,सलारपुर कला,बिसाहडा को छोड़कर कहीं फाटक व जाली नहीं लगाई हैं जिससे दुर्घटना होती रहती हैं ।भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने बताया कि एनटीपीसी से हम माँग करते हैं ।पीड़ित ग़रीब किसान परिवार को एनटीपीसी उचित मुआवज़ा व उसकी अनूज की पत्नी को सरकारी नौकरी की माँग करते हैं ।जल्द ही भारतीय किसान परिषद डीएम ,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे ।एनटीपीसी से प्रभावित किसान के साथ समस्त भारतीय किसान परिषद परिवार साथ है ।ग्रामीण व भारतीय किसान परिषद के किसान नेता मनमिंदर भाटी ने बताया है कि खोदना व श्यौराजपुर से रेलवे ट्रैक गाँव के चारों तरफ़ है ।जल्दी मैं गाँव से ही रेलवे ट्रैक से तीन मौते हो चुकी है ।और आये दिन गाय भैंस आवारा पशु रेलवे की चपेट में आने से घायल होकर मर चुके हैं ।
0 टिप्पणियाँ