गौतम बुद्ध नगर दनकौर क्षेत्र के भटटा गांव मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भटटा मे चहक , बाल वाटिका , प्रवेश उत्सव नि: शुल्क पाठ्य वितरण का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष मुस्तकीम व कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षक भटटा पारसौल व पारूल उपाध्याय नोडल प्रभारी रेडीनेश चहक व पुनम नोडल प्रभारी बाल वाटिका के द्वारा वितरण किया गया. छात्र आयान को एक दिन के लिए विधालय का प्रधानाध्यापक बनाया गया. प्रधानाध्यापक बनने पर कहा विद्यालय मे नियमित उपस्थिति, खेल ,घर से होमवर्क करके लाना ,छात्रों मे उत्साह देखने को मिला. चहक कार्यक्रम मे छात्रों के माता पिता ने बढचढ कर भाग लिया.निपुण लक्ष्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी.इस अवसर पर विनीत कुमार रावत आशा कुमारी,अशोक कुमार,प्रमोद बाबू ,इमरान,गीता,बाला,राजरानी,सुमन,आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ