गौतम बुद्ध नगर विद्या नगर दादरी स्थित सेंट कॉन्वेंट स्कूल में आज 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। देश के संविधान के निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है। उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई थी और दलित समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष किया था। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। लोग उनको प्यार से बाबा साहब के नाम से पुकारते थे ।भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सेंट हुड मे अम्बेडकर जयंती मनाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर आशा शर्मा जी ने अंबेडकर जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हे याद किया।विद्यालय की अन्य अध्यापको ने भी पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया ।
0 टिप्पणियाँ