मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक प्राचीनकालीन बाराही मेला.2023, शनिवार, ग्यारहवें दिन यूके डांस ग्रुप नोएडा के नन्हें मुन्हों ने गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया। यूनिवर्स पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए शमां बांध दिया। रात्रिकालीन रगानियों के रंगारंग कार्यक्रम में हरेंद्र नागर एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ कर एक रागनी की प्रस्तुति देते हुए शमा बांध दिया। हरेंद्र नागर ने श्रवण कुमार के किस्से- श्रवण बेटा प्यास लगी है,.. अवधपुरी का राजा हूं कातिल बन गया श्रवण का.... और रूप बंसत के किस्से से एक चिडिया के दो बच्चे थे.... मार्मिक रागनी प्रस्तुत करते हुए वाहवाही लूटी। सुषमा चौधरी ने रागनी पिंगला के किस्से से- मै तेरी भाभी तू मेरा देवर... रागनी प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पिंकी शर्मा ने शहीद- ए- आजम सरदार भगत सिंह को लेकर देशभक्ति की रागनी-- भारत मां का पूत लाडला, भगत सिंह समझना चहिये, नोटो उपर भगत सिंह का फोटो आना चहिये....... प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटोरी। गजेंद्र दौसा और पिंकी शर्मा ने रानी पिंगला के किस्से से-- पिंगला भाभी तेरी सेज पर चढा...... रागनी प्रस्तूत करते हुए महफिल में शमा बांध दिया। वहीं अंजलि चौधरी और सुषमा चौधरी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए खूब धमाल मचाया। बाराही मेला-2023 के 11 वें दिन शनिवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर श्री बाबा मोहनराम मलकपुरधाम सेवा समिति, राजस्थान के अध्यक्ष महाशय बुद्धराम और अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमित पहलवान, फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के सहकर्मी कुलदीप यादव ने शिकरत की। मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों ने ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिव मंदिर सेवा समिमि के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, उपाध्यक्ष जगदीश भाटी एडवोकेट और श्रींचद भाटी, सुभाष शर्मा जिंस वाले, राजपाल भडाना, महाराज सिंह उर्फ पप्पू, राजपाल खटाना, विनोद पंडित तेल वाले, राजवीर शर्मा, विनोद सिकंद्राबादी, रवि भाटी, भीम खारी, लीलू भगतजी, अजय शर्मा एडवोकेट, सतपाल ठेकेदार, सुधीर भाटी, अनिल कपासिया, अनिल भाटी, हरेंद्र नागर, अज्जू भाटी आदि पदाधिकारियों ने माल्यापर्ण और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गीत संगीत और नृत्य की विशेष प्रस्तुति देने पर यूके डांस गु्रप नोएडा और यूनिवर्स पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चों को भी स्मृति चिन्ह भेंंट कर सम्मानित किया गया। बाराही मेला-2023 के समापन कार्यक्रम की श्रंखला में भी शनिवार को फायर बिग्रेड टीम, साफ सफाई एंटोनी कंपनी के मैनेजर अमित सिंह और सहयोगी अंकुर त्यागी, अंकित चौहान एंव पत्रकारों में मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’, भारत भूषण शर्मा का माल्यापर्ण तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 16 अप्रैल.2023 रविवार को अंतिम दिन दोपहर 2.30 बजे से 101 रूपये से लेकर 51000 रूपये तक के दंगल में दूर दूर से आकर पहलवान अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करेंगे। 101 रूपये से लेकर 51000 रूपये तक के दंगल स्व0 चौधरी जयपाल भगतजी की स्मृति में मोहन बाबा ट्रस्ट दिल्ली एंव श्री चंद भाटी, सतवीर भाटी, राजवीर भगतजी के सौजन्य से आयोजित किए जाएंगे। जब कि सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में जयवीर भाटी, सनोज मिलक, राहुल बालियान, नरेश नागर,यश गुर्जर, निशा जांगडा, बेबी मधुर रेवाडी और मुस्कान बेबी आदि कलाकार खास प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर कार्यक्रम मे चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, ओमवीर बैंसला, लक्ष्मण सिंघल, मूलचंद शर्मा और तोलाराम, भोपाल ठेकेदार, पवन जिंदल, धर्मवीर तंवर, हरिकिशन, देवेदं्र देवधर आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ