-->

बाराही मेले में खेल तमाशांं की श्रंखला के भूत बंगला में बना हुआ

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर बाराही मेले में खेल तमाशांं की श्रंखला के भूत बंगला में बना हुआ है, भूतों का लगातार पहरा बाराही मेले में खेल तमाशांं की श्रंखला मेंं भूत बंगला में भूतों का पहरा लगातार बना हुआ है। नेहा मैजिक शो यानी जादूगर द्वारा वायर मेल यानी कबूतर को हवा में गायब कर देना, जिंदा करिश्मा यानी इंसानी बच्चे के द्वारा दूध देना और वाटर ऑफ इंडिया जैसे करतब देख लोग दांतो उंगले दबा रहे हैं। हंसी घर में अलग अलग तरह के चित्र और आक्रृतियों को बदलता हुआ देख कर लोगों के हंसी रूक नही रही है। मंगलवार को बाराही मेला-2023 देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड उमडती हुई दिखाई दी। शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी और महासचिव ओमवीर बैंसला ने बताया कि हैरत अंग्रेज कारनामेंं के साथ सर्कस, मौत का कुआ जहां 2 बाइकें और 1 कार एक साथ दौडती हुई लोगों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर रही हैं। इसके साथ ही अलग अलग तरह के झूले और बच्चों के लिए मिक्की माउस लगतार मनोरंजन करते हुए खास आकषर्ण का केंद्र बने हुए हैं। शिव मंदिर मेला समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि प्राचीनकलीन बाराही मेला-2023 में  लोक कला संस्कृति मंच से राजस्थान से आए राजबाल सपेरा एंड पार्टी के कलाकारों ने कार्यक्रमांं की प्रस्तुतियां देते हुए हरियाणा और राजस्थान की संस्कृति की छटा बिखेरी। कच्ची घोडी, बीन पार्टी और भंगडा, फांग डांस की प्रस्तुतियां दर्शकों को बरबस की अपनी ओर खींचती हुई दिखाई पड रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ