ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले जी की जयंती मनाई गई। इस नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले ज्योतिराव फुले ने गरीब, महिलाओं, दलितों, पिछड़ो के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने महिला विरोधी कुरीतियों और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने, बाल विवाह के खिलाफ और विधवा विवाह के समर्थन में कार्य किया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को नगर निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी साथी नगर निकाय चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने के लिए नगरों में जनसम्पर्क कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी नगरों में अध्यक्ष एवं सभासदों के प्रत्याशी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। पार्टी प्रत्येक नगर पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी बीर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य, पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, नरेंद्र नागर, कृशान्त भाटी, डॉ महेंद्र नागर, सुधीर तोमर, कृष्णा चौहान, श्याम सिंह भाटी, रोहित मत्ते गुर्जर, मेहंदी हसन, सुरेंद्र नागर, राजेश रोही, मिंटी खारी, अजय चौधरी, उपदेश नागर, अक्षय चौधरी, विजेंद्र नागर, रामशरण नागर, मुकेश सिसोदिया, लोकेश जनमेदा, अवनीश भाटी, विकास भनौता, बबलू सेन, अमित रौनी, जगत खारी, शैलेन्द्र भाटी, विक्रम टाइगर, आज़ाद नागर, हैप्पी पंडित, राव संजय भाटी, मनोज शर्मा, विकास जतन, विनीत यादव, अनीता चौहान, सीपी सोलंकी, जुगती सिंह, सत्यप्रकाश नागर, राजवीर मावी, देवेंद्र भाटी, अमन नागर, शादाब हुसैन, अनुज नागर, सोनू चौधरी, नन्हें सिद्दकी, वकील सिद्दक़ी, बलराज भाटी, जावेद अंसारी, मनदीप भाटी, हसमुउद्दीन सिद्दकी, दिनेश बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ