-->

भूपन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सरफाबाद ने क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया‌।

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। स्वर्गीय भूपन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सरफाबाद ने क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया‌। गांव दुजाना स्टेडियम में चल रही स्वर्गीय भूपन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सरफाबाद ने बादलपुर को रोमांचक मैच में 5 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया, टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सरफाबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए जिसमें अमित यादव ने 62 और गौरव यादव ने 29 रनों का योगदान दिया बादलपुर की तरफ से गौरव और दीपू ने दो-दो विकेट ली जवाब में खेलते हुए बादलपुर की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी जिसमें गौरव नागर ने 67 और यशवीर ने 27 रनों का योगदान दिया सरफाबाद के गेंदबाज गौरव और कपिल ने दो-दो विकेट ली अमित यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रधान, अनिल नागर एडवोकेट, अमित नागर, महिपाल पांचाल, सत्येंद्र रोसा, गुड्डू, सत्या और अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ