वसई। राघवेंद्र सेवा मंच पुरस्कृत जय महादेव मित्र मंडल द्वारा आयोजित रामनवमी के शुभअवसर पर 30 व 31 मार्च को एम के स्कूल के पास गांगडेपाड़ा, धानीव बाग, नालासोपारा पूर्व (पालघर जिला)स्थित कार्यालय के पास संकर जी के मंदिर पर अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ ,भजन संध्या व सम्मान समारोह के साथ महाप्रसाद भण्डारे का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में राघवेंद्र सेवा मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राघवेंद्र भूमि राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र के सम्पादक सुरेंद्र कुमार मिश्र, शिव सेना जिला उपाध्यक्ष नवीन दुबे ,( बबिआ )पूर्व नगरसेवक पंकज पाटील, पोलिस इस्पेक्टर रेलवे विभाग नरेंद्र पाठक, भोजपुरी मिरर के सम्पादक रत्नाकर मिश्र खबरे पूर्वांचल के संपादक रविंद्र कुमार दुबे, ,मुम्बई केसरी टाइम्स के सम्पादक एस के सिंह,राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमा संकर शुक्ल, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री जय प्रकाश तिवारी,राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख नागेन्द्र मिश्र , राष्ट्रीय सलाहकार जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ