मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के द्वारा सी कॉर्नर और एमसीएन सॉल्यूशंस कंपनी के सहयोग से डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी और स्ट्रैटिस ब्लॉकचेन पर पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉर्पोरेट सम्मेलन (कनेक्ट प्रोग्राम "बीक्रिप्ट इंडिया वेब 3.0 वीक") का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए कॉलेज के निदेशक डॉ० मानस मिश्रा ने सभी अथितियों और वक्ताओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, फिलीपींस और भारत के ६० अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं सहित एमसीए के 750 छात्रों ने भाग लिया। इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में वक्ताओं ने एमसीएन सोल्यूशन, सॉफ्टवेयर विकास, सॉफ्टवेयर परीक्षण, आईटी परामर्श, आईटी प्रशिक्षण, स्मार्ट अनुबंध और विभिन्न प्रोग्रामिंग प्लेटफॉर्म के उपयोग पर प्रमुखता से प्रकाश डाला। कार्यशाला में छात्रों को बुनियादी ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकियों और उसके बारे में जानने का अवसर भी मिला। शार्प प्लेटफाॅर्म के सीईओ केजेल हेगस्टैड, लव2डेव के संस्थापक क्रिस लव, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट के रिजवान अंसारी, और माइंडक्रैकर इंक के सीईओ महेश चंद ने बताया की कैसे डिजिटल रूप से ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करते है और डिजिटल रूप से लेन-देन को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रोग्रामिंग प्लेटफॉर्म से भी अवगत कराया। इस दौरान पीजीडीएम की निदेशक डॉ० सपना राकेश, एमसीए की एचओडी मधु गौड कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० राजीव कुमार और दीपकिरण के साथ सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ